scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअर्थजगतविप्रो लाइटिंग ने दो कारोबार का विलय कर बनाई नई इकाई

विप्रो लाइटिंग ने दो कारोबार का विलय कर बनाई नई इकाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) विप्रो लाइटिंग ने कमर्शियल लाइटिंग और सिटिंग सॉल्यूशंस को मिलाकर एक नई कारोबारी इकाई के गठन की रविवार को घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई इकाई का गठन विप्रो लाइटिंग के साझा डीलरशिप नेटवर्क और ग्राहकों का लाभ उठाते हुए बेहतर तालमेल और वृद्धि को गति देने के लिए किया गया है।

बयान में कहा गया, ‘‘विप्रो ने अपने कमर्शियल लाइटिंग और सिटिंग सॉल्यूशंस कारोबार का विलय करके एक संयुक्त कारोबारी इकाई का गठन किया है।’’

इस नई इकाई का नेतृत्व अनुज धीर करेंगे। वह वाणिज्यिक एवं संस्थागत कारोबार के व्यवसाय प्रमुख और उपाध्यक्ष हैं।

धीर ने कहा,‘‘इससे हम मौजूदा बाजारों में और निवेश कर सकेंगे और नए क्षेत्रों और बाजारों में जा सकेंगे। हमारी ग्राहकों के लिए और उत्पाद तथा समाधान लाने की योजना भी है।’’

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments