scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशअर्थजगतविल्सन एंड ह्यूजेस यात्रा ब्रांड ‘कॉक्स एंड किंग्स’ को लाएगी वापस

विल्सन एंड ह्यूजेस यात्रा ब्रांड ‘कॉक्स एंड किंग्स’ को लाएगी वापस

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) सिंगापुर स्थित विल्सन एंड ह्यूजेस पीटीई ने यात्रा सेवा ब्रांड कॉक्स एंड किंग्स को वापस लाने की मंगलवार को घोषणा की।

कंपनी ने कॉक्स एंड किंग्स को इस साल की शुरुआत में दिवाला कार्यवाही के जरिये अधिग्रहित किया था।

विल्सन एंड ह्यूजेस ने बयान में कहा, पुनर्गठित ‘कॉक्स एंड किंग्स’ अवकाश, व्यवसाय, विशेष यात्रा और यात्रा प्रौद्योगिकी के चार मुख्य व्यावसायिक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

कॉक्स एंड किंग्स ब्रांड के आगे के सफर पर विल्सन एंड ह्यूजेस के निदेशक करण अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य परम्परा के सर्वश्रेष्ठ पहलुओं को आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ मिलाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्नत प्रौद्योगिकी, कृत्रिम मेधा (एआई) आदि का लाभ उठाकर हम एक सहज, व्यक्तिगत यात्रा अनुभव देंगे जो आज के यात्रियों की अपेक्षाओं के अनुरूप होगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments