scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशअर्थजगतद्विपक्षीय व्यापार में सुधार के लिए काम करेंगे: गार्सेटी, भारत में अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत

द्विपक्षीय व्यापार में सुधार के लिए काम करेंगे: गार्सेटी, भारत में अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत

Text Size:

वाशिंगटन, 28 फरवरी (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भारत में अपना राजदूत नामित किए गए एरिक गार्सेटी ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को भरोसा दिया है कि वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे और साथ ही उन्होंने मानवाधिकारों तथा बहुलवाद के महत्व को रेखांकित किया।

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ एक रात्रिभोज के दौरान गार्सेटी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने उन्हें बताया है कि अमेरिका-भारत संबंध उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक संबंध है।

गार्सेटी इस समय लॉस एंजिल्स के मेयर हैं।

योगी और मोनिका चुघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने और इसमें गार्सेटी की भूमिका पर जोर दिया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments