scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतउद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए निवेश सम्मेलन आयोजित करेंगे: मुख्यमंत्री शर्मा

उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए निवेश सम्मेलन आयोजित करेंगे: मुख्यमंत्री शर्मा

Text Size:

जयपुर, एक फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उद्यमियों को निवेश के समुचित अवसर देने के लिए ‘वाइब्रेंट गुजरात’ की तर्ज पर राज्य में उद्योग शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

शर्मा ने यहां ‘इंडिया स्टोनमार्ट’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को विभाग से जुड़ी सभी मंजूरियां एक ही छत के नीचे देने के लिए एकल खिड़की प्रणाली को अब प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।

उन्होंने उद्यमियों से आह्वान किया कि वे राज्य में निवेश के लिए आगे आएं क्योंकि राज्य सरकार उद्यमियों की हर संभव मदद के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण में राजस्थान के गुलाबी पत्थर तथा संगमरमर का इस्तेमाल किया गया जो राज्य के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि राज्य में पत्थर उद्योग को विश्व स्तर पर ले जाने के लिए ‘इंडिया स्टोनमार्ट’ एक बड़ा मंच है।

कार्यक्रम में मौजूद उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि विभाग अगले पांच साल में पत्थर उद्योग में रिकॉर्ड वृद्धि हासिल करने के लक्ष्य से आगे बढ़ रहा है।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments