scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतश्वेत पत्र से भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत वृद्धि रफ्तार की पुष्टि हुई: सीआईआई

श्वेत पत्र से भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत वृद्धि रफ्तार की पुष्टि हुई: सीआईआई

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) उद्योग मंडल सीआईआई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से लोकसभा में पेश श्वेत पत्र से भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत वृद्धि रफ्तार की पुष्टि हुई है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने श्वेत पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। इसके साथ ही उद्योग मंडल ने भरोसा जताया कि देश की जीडीपी वर्ष 2030 से पहले सात लाख करोड़ डॉलर का स्तर छू लेगी।

‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र’ शीर्षक वाले इस दस्तावेज के बारे में सीआईआई के अध्यक्ष आर दिनेश ने कहा कि इसके निष्कर्ष भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत वृद्धि रफ्तार की पुष्टि करते हैं।

उन्होंने कहा कि सीआईआई के सर्वेक्षणों ने आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं पर श्वेत पत्र के आशावाद को प्रतिबिंबित किया है।

सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा था कि सरकार 2014 से पहले के संप्रग शासन के 10 वर्षों के आर्थिक कुप्रबंधन को रेखांकित करते हुए अर्थव्यवस्था पर एक श्वेत पत्र लाएगी।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments