नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड को मध्यम और प्रीमियम उत्पादों की मांग में वृद्धि के साथ घरेलू वॉशिंग मशीन का बाजार अगले दो-तीन साल में दो अंक में बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, प्रवेश स्तर के खंड में अभी कंपनी को संघर्ष करना पड़ रहा है।
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक विशाल भोला ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मात्रा के मामले में उद्योग से ऊंची वृद्धि दर्ज करने का है।
कंपनी ने अपनी नई एक्सपर्टकेयर श्रृंखला के साथ वॉशिंग मशीन के फ्रंट लोड खंड में उतरी है। कुल वॉशिग मशीन बाजार में फ्रंट लोड श्रेणी की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत है।
भोला ने कहा कि पिछले दो साल में बाजार बहुत अस्थिर रहा है। हालांकि, अगले दो से तीन वर्षों में वॉशिंग मशीन खंड दो अंक में बढ़ने की उम्मीद है। इस साल भारत का वॉशिंग मशीन का बाजार करीब 60 लाख इकाई रहने का अनुमान है।
उन्होंने कंपनी के लिए कहा कि हम उद्योग की तुलना में आगे बढ़ना चाहते हैं।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.