scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतउपभोक्ता धारणा सुधरने से व्हर्लपूल को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

उपभोक्ता धारणा सुधरने से व्हर्लपूल को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनी व्हर्लपूल को चालू वित्त वर्ष में उपभोक्ता धारणा में सुधार आने और अनुकूल हालात होने से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

व्हर्लपूल के प्रबंध निदेशक विशाल भोला ने कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों से कहा कि वैश्विक अनिश्चितता और व्यापक आर्थिक चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं।

भोला ने कहा, ‘‘इस वर्ष में प्रवेश करने के साथ आर्थिक मंदी के दौरान आर्थिक सुधार के संकेत और उपभोक्ताओं की भावना में सुधार देख रहे है। हालांकि, वैश्विक अनिश्चितता और आर्थिक चुनौतियां अभी भी मौजूद है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी तेजी से कदम उठाने की मानसिकता के साथ पूरी तरह से तैयार है और अपनी क्षमता के बारे में आश्वस्त महसूस कर रही है।

कंपनी ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में 6,196.57 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था, जो एक साल पहले की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments