scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतव्हॉट्सएप ने अप्रैल में 16 लाख उपयोगकर्ताओं के खातों को प्रतिबंधित किया

व्हॉट्सएप ने अप्रैल में 16 लाख उपयोगकर्ताओं के खातों को प्रतिबंधित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) मोबाइल के जरिये संदेश आदान-प्रदान करने के मंच व्हॉट्सएप ने अप्रैल में भारतीय उपयोगकर्ताओं के 16 लाख से अधिक खातों को प्रतिबंधित कर दिया। इस कदम का मकसद ऐप पर नुकसानदायक गतिविधियों पर रोक लगाना था।

व्हॉट्सएप ने मासिक खुलासा रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने ऐप पर ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिये उपयोगकर्ताओं की शिकायत के आधार पर 16.66 लाख खातों को प्रतिबंधित कर दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हम विशेष रूप से रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना ​​है कि हानिकारक गतिविधियों के बाद कदम उठाने से बेहतर है कि उन्हें होने ही नहीं दिया जाए।’’

व्हॉट्सएप की नीति के अनुसार ऐप उस स्थिति में खातों को बंद करता है, जब उसे लगता है कि उपयोगकर्ता की गतिविधियां सही नहीं है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments