scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतव्हाट्सऐप ने जनवरी में 18.58 लाख भारतीय खातों को प्रतिबंधित किया

व्हाट्सऐप ने जनवरी में 18.58 लाख भारतीय खातों को प्रतिबंधित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) व्हाट्सऐप ने जनवरी 2022 के दौरान 18.58 लाख भारतीय खातों को प्रतिबंधित किया है। कंपनी ने मंगलवार को जारी अपनी मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकने और उनका पता लगाने के लिए अपने शिकायत विभाग तथा अपने तंत्र के जरिये उपयोगकर्ताओं से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की है।

व्हाट्सऐप को 495 भारतीय खातों के खिलाफ शिकायतें मिलीं, जिसमे से 285 खातों को बंद करने की अपील की गई थी और उसमे से 24 को प्रतिबंधित कर दिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार 18.58 लाख खातों में से ज्यादातर को कंपनी ने अपने संसाधनों के जरिये हानिकारक व्यवहार के आधार पर प्रतिबंधित किया है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments