scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशअर्थजगतवेस्टर्न कोलफील्ड्स का 2024-25 में कर-पूर्व लाभ बढ़कर 4,375.5 करोड़ रुपये पर

वेस्टर्न कोलफील्ड्स का 2024-25 में कर-पूर्व लाभ बढ़कर 4,375.5 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नागपुर, चार जून (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की अनुषंगी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) का वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कर-पूर्व लाभ 4.64 प्रतिशत बढ़कर 4,375.55 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में 4,181.67 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया था।

डब्ल्यूसीएल के निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष ने कर-पूर्व लाभ में बढ़ोतरी का श्रेय नई खदानों की शुरुआत, प्रौद्योगिकी को आधुनिक बनाने और पर्यावरणीय स्थिरता पर नए सिरे से ध्यान देने सहित कई रणनीतिक पहलों को दिया।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उसका कर-पूर्व लाभ उसकी स्थापना के बाद से अब तक का सबसे अधिक है।

डब्ल्यूसीएल महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 47 से अधिक कोयला खदानों का संचालन करती है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments