scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतवेस्टर्न कोलफील्ड्स ने नीलामी के 11वें चरण में दो कोयला ब्लॉक के लिए बोली लगाई

वेस्टर्न कोलफील्ड्स ने नीलामी के 11वें चरण में दो कोयला ब्लॉक के लिए बोली लगाई

Text Size:

(बिशेश्वर मलकार)

कोलकाता, 24 फरवरी (भाषा) सीमित भंडार और प्रतिकूल भू-खनन स्थितियों पर काबू पाने के लिए, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी की 11वें चरण में पेश किए गए दो कोयला ब्लॉक की बोली में भाग लिया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोल इंडिया की किसी अनुषंगी कंपनी ने पहली बार वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी में भाग लिया है।

वेस्टर्न कोलफील्ड्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) जय प्रकाश द्विवेदी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमने दो नॉन-कोकिंग कोल ब्लॉक-बांधक वेस्ट और दहेगांव मकरधोकरा-4 के लिए बोली लगाई है। दोनों ब्लॉक हमारी मौजूदा खनन परियोजनाओं के करीब हैं। अगर हम उन्हें हासिल कर लेते हैं, तो हम न्यूनतम पूंजीगत व्यय के साथ खनन गतिविधियों को अंजाम देने में सक्षम होंगे क्योंकि हमारे पास पहले से ही आवश्यक बुनियादी ढांचा मौजूद है।”

दोनों कोयला ब्लॉक महाराष्ट्र में हैं।

बांधक पश्चिम ब्लॉक की मांग सबसे अधिक रही, जिसके लिए कुल 15 बोलियां प्राप्त हुईं, जो नीलामी के लिए रखे गए 27 ब्लॉक में से 19 कोयला ब्लॉक में सबसे अधिक थी।

दहेगांव मकरधोकरा-4 को तीन बोलियां प्राप्त हुईं।

कोयला मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में तकनीकी मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है और अंतिम आवंटन की घोषणा एक महीने के भीतर की जाएगी।

द्विवेदी ने कहा कि डब्ल्यूसीएल कोयला ब्लॉक नीलामी के भविष्य के दौर में भाग लेने के लिए उत्सुक है। हालांकि, उन्होंने कहा कि डब्ल्यूसीएल अपने मौजूदा परिचालन के करीब ब्लॉक के लिए नीलामी में भाग लेने को तरजीह देगी।

नागपुर मुख्यालय वाली यह कंपनी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के 10 क्षेत्रों में 52 खदानों का संचालन करती है, जिनमें 19 भूमिगत और 33 खुली खदानें शामिल हैं। अप्रैल से दिसंबर के बीच डब्ल्यूसीएल ने 4.51 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया, जो कि 3.1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्शाता है।

द्विवेदी ने कहा, “चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए हमारा कुल उत्पादन पिछले वर्ष के समान ही लगभग 6.9 करोड़ टन रहेगा। सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, हमें उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में भी उत्पादन स्थिर रहेगा, क्योंकि खनन संबंधी कुछ चुनौतियां हैं, जिसके कारण लागत बढ़ रही है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments