scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतवेलस्पन सिंटेक्स का दायरा बढ़ाया, पाइप कारोबार में उतरने की तैयारी में

वेलस्पन सिंटेक्स का दायरा बढ़ाया, पाइप कारोबार में उतरने की तैयारी में

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) वेलस्पन समूह दिवाला कार्यवाही के जरिये अधिग्रहीत कंपनी सिंटेक्स के कारोबार का दायरा पाइप सहित विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ा रहा है।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि सिंटेक्स के जरिये इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में अगले सात वर्षों में पांच प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है।

गोयनका परिवार द्वारा प्रवर्तित समूह अब ब्रांड सिंटेक्स को अपने प्राथमिक प्लास्टिक जल भंडारण टैंक कारोबार से आगे पाइप और जल पुनर्चक्रण जैसे नए क्षेत्रों में ले जा रहा है।

कंपनी इलेक्ट्रिकल बॉक्स पर भी काम कर रही है और इलेक्ट्रिकल व्यवसाय के लिए केबल तारों को तैयार करने की योजना भी है।

वेलस्पन बीएपीएल के प्रबंध निदेशक और सिंटेक्स के निदेशक यशोवर्धन अग्रवाल ने कहा कि समूह सिंटेक्स की वृद्धि के लिए आक्रामक है, जहां क्षमता विस्तार के लिए निवेश किया जा रहा है।

अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इसलिए हमारी योजना सभी अलग-अलग श्रेणियों में उतरने की है। हम पानी की टंकियों के भंडारण में हैं। हम पाइप में उतर रहे हैं। हम पानी के उपचार में भी उतरेंगे।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने पाइप व्यवसाय के लिए प्रोटोटाइप बनाना शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि एक साल से भी कम समय में इस खंड में देश भर में उपस्थिति होगी।

अग्रवाल ने बताया, ‘‘हमने पिछले साल ही क्षमता बढ़ाने के लिए 2,400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है, जिसमें 300-350 करोड़ रुपये पहले ही निवेश किए जा चुके हैं।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments