scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशअर्थजगतवेलस्पन इंडिया का दिसंबर तिमाही में लाभ 66.55 प्रतिशत घटा

वेलस्पन इंडिया का दिसंबर तिमाही में लाभ 66.55 प्रतिशत घटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) चादर, तौलिया जैसे घरों में उपयोग होने वाले कपड़े बनाने वाली वेलस्पन इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 66.55 प्रतिशत घटकर 43.83 करोड़ रुपये रह गया। कम बिक्री के कारण कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है।

वेलस्पन इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की दिसंबर तिमाही में 131.06 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की आलोच्य तिमाही में एकीकृत कुल आय भी घटकर 1,904.05 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान में यह 2,437.92 करोड़ रुपये थी।

वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बीके गोयनका ने कहा, ‘मुद्रास्फीति और हमारे प्रमुख बाजारों में मंदी के कारण बीती दिसंबर तिमाही में वैश्विक माहौल चुनौतीपूर्ण बना रहा।’

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments