नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) ऑनलाइन ट्रैवल कारोबार मंच वेगो ने सोमवार को कहा कि उसने क्लियरट्रिप के पश्चिम एशिया कारोबार के अधिग्रहण के लिए घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ पक्का करार किया है।
वेगो ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस लेनदेन में फ्लाईइन डॉट कॉम की बिक्री और वेगो एवं फ्लिपकार्ट के बीच प्रौद्योगिकी सहयोग समझौता भी शामिल है। विज्ञप्ति के मुताबिक, वेगो और फ्लिपकार्ट दोनों के ही निदेशक मंडलों ने इस करार को मंजूरी दे दी है।
नियामकीय और अन्य जरूरी मंजूरियां मिलने पर इस सौदे के वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में संपन्न हो जाने की संभावना है।
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने पिछले साल ट्रैवल बुकिंग पोर्टल क्लियरट्रिप का अधिग्रहण किया था। क्लियरट्रिप ने वर्ष 2010 में पश्चिम एशिया क्षेत्र में अपने कारोबार का विस्तार शुरू किया था और इस क्रम में उसने 2018 में रियाद स्थित कंपनी फ्लाईइन डॉट कॉम का अधिग्रहण भी किया था।
वेगो के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी रॉस वेइच ने कहा, ‘‘क्लियरट्रिप और फ्लाईइन दोनों ही उत्पाद-आधारित कंपनियां हैं और उन्होंने पश्चिम एशिया में खुद को मजबूत ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।’’
फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कॉरपोरेट विकास प्रमुख रवि अय्यर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार को दी जाने वाली अपनी प्राथमिकताओं को देखते हुए क्लियरट्रिप के पश्चिम एशिया कारोबार का वेगो के हाथों अधिग्रहण होना सही साझेदार मिलने जैसा है।’’
भाषा प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.