scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगततेलंगाना के बुनकरों की हथकरघा पर जीएसटी वापस लेने की मांग, मोदी को एक लाख पोस्टकार्ड भेजे

तेलंगाना के बुनकरों की हथकरघा पर जीएसटी वापस लेने की मांग, मोदी को एक लाख पोस्टकार्ड भेजे

Text Size:

हैदराबाद, 31 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना के हथकरघा बुनकरों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गये लगभग एक लाख से अधिक पोस्टकार्ड के जरिये हथकरघे पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) वापस लेने की मांग की गई है। इन पोस्टकार्डो को सोमवार को यहां जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) में जमा कराया गया।

टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के टी रामाराव के नेतृत्व में हजारों बुनकर और हथकरघा समर्थक निजाम कॉलेज मैदान में एकत्र हुए और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की तख्तियां हाथ में लिए एक रैली के रूप में जीपीओ के लिए रवाना हुए।

उनके हाथ की कुछ तख्तियां में जीएसटी को वापस लेने की मांग की गई थी। उन्होंने हथकरघा उत्पादों और इसके कच्चे माल पर पांच प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने की मांग की।

घटनाक्रम से संबद्ध करीबी सूत्रों ने कहा कि बुनकरों ने रामा राव द्वारा आह्वान के जवाब में ये पोस्ट कार्ड लिखे। राव ने 22 अक्टूबर को अपना अभियान शुरू किया था जिसमें जीएसटी को वापस लेने की मांग की गई थी। इस अभियान को राज्य भर में फैले बुनकरों से व्यापक प्रतिक्रिया मिली।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments