नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) तुर्किये की कंपनी सेलेबी हावा सर्विसी एएस ने शुक्रवार को कहा कि भारत में उसकी सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के बाद विभिन्न लाइसेंस और रियायती करारों को एकतरफा ढंग से खत्म करने को चुनौती देने के लिए सभी उपलब्ध प्रशासनिक और कानूनी उपायों का इस्तेमाल किया जाएगा।
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा हितों का हवाला देते हुए हवाई अड्डे पर जमीनी रखरखाव एवं मालवहन सेवाएं देने वाली कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी।
हाल ही में तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने और पड़ोसी देश में आतंकी शिविरों पर भारत के हवाई हमलों की निंदा करने के कुछ दिनों बाद सेलेबी के खिलाफ यह कदम उठाया गया है। देश भर में तुर्किये को लेकर लोगों में असंतोष और नाराजगी देखी जा रही है।
सेलेबी दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद सहित नौ हवाई अड्डों पर अपनी सेवाएं दे रही थी। करीब 15 वर्षों से भारतीय विमानन क्षेत्र में सक्रिय सेलेबी 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है।
इस क्रम में बीसीएएस के फैसले के बाद सेलेबी हावा सर्विसी एएस की विभिन्न संस्थाओं के संचालन को निलंबित कर दिया गया है। इनमें सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीएएसआई), सेलेबी जीएच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीजीएचआई), सेलेबी एनएएस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सेलेबी जीएस चेन्नई प्राइवेट लिमिटेड (सीजीएससी) शामिल हैं।
तुर्किये के शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में सेलेबी ने कहा कि इसकी अनुषंगी कंपनियों और संबंधित भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरणों के बीच निष्पादित चार रियायत एवं लाइसेंस समझौतों को एकतरफा ढंग से खत्म कर दिया गया है।
सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के बीच निष्पादित रियायत समझौता वर्ष 2034 तक वैध था।
इसके अलावा, सेलेबी जीएच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीजीएचआई) और अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीच लाइसेंस समझौता समाप्त कर दिया गया है जो 2032 तक वैध था।
सेलेबी ने कहा कि उसकी किसी भी अनुषंगी कंपनी ने कभी भी ऐसी किसी गतिविधि में भाग नहीं लिया है जो राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी विचारों या भारत के प्रासंगिक कानूनों एवं विनियमों का उल्लंघन करता हो।
उसने कहा कि कंपनी ‘इन निराधार आरोपों को चुनौती देने और उपर्युक्त समाप्ति को रद्द करने की मांग करने के लिए सभी उपलब्ध प्रशासनिक और कानूनी उपायों का पालन करेगी’।
इस बीच नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि सेलेबी के साथ काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी को जारी रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.