scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवार्डविज़ार्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मार्च में बिक्री 1.5 प्रतिशत बढ़ी

वार्डविज़ार्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मार्च में बिक्री 1.5 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत बढ़कर 3,801 इकाई रही।

वडोदरा स्थित कंपनी ने मार्च 2023 में 3,744 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की आपूर्ति की थी।

कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में दोपहिया तथा तिपहिया वाहनों सहित कुल 26,996 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी।

वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ने कहा कि इस गति को आगे बढ़ाते हुए वित्त वर्ष 2024-25 में नई प्रौद्योगिकियों तथा अनुसंधान एवं विकास में निवेश के साथ अधिक नवाचार से विविध उत्पाद खंड को बढ़ावा मिलेगा और बाजार में कंपनी का नेतृत्व को मजबूत होगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments