scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतवार्डविजार्ड को फिलीपींस की कंपनी से मिला 1.29 अरब डॉलर का ऑर्डर

वार्डविजार्ड को फिलीपींस की कंपनी से मिला 1.29 अरब डॉलर का ऑर्डर

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी को फिलीपींस की बेउला इंटरनेशनल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से 1.29 अरब डॉलर (लगभग 10,768 करोड़ रुपये) मूल्य का ऑर्डर मिला है।

वार्डविजार्ड ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस ऑर्डर के तहत वह वाणिज्यिक एवं यात्री वाहन खंड में इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की आपूर्ति करेगी।

कंपनी ने कहा कि वह फिलीपींस के बाजारों के लिए चारपहिया वाणिज्यिक वाहन भी विकसित करेगी।

वार्डविजार्ड इनोवेशंस मोबिलिटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) यतिन गुप्ते ने कहा, “भारत वैश्विक बाजार के लिए इलेक्ट्रिक परिवहन का केंद्र बन रहा है और इस तरह के सहयोग इस दिशा में हमारे प्रयासों का प्रमाण हैं।”

यह साझेदारी फिलीपींस सरकार के सार्वजनिक उपयोगिता वाहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम (पीयूवीएमपी) से जुड़ी है जो परिवहन विभाग की एक पहल है। इसका उद्देश्य पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों की जगह आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल कर अधिक सुरक्षित और अधिक व्यवस्थित दैनिक परिवहन सेवा प्रदान करना है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments