scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतवारबर्ग पिंकस ने कल्याण ज्वैलर्स में 8.4 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,937 करोड़ रुपये में बेची

वारबर्ग पिंकस ने कल्याण ज्वैलर्स में 8.4 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,937 करोड़ रुपये में बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस ने बृहस्पतिवार को खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से कल्याण ज्वैलर्स इंडिया में अपनी 8.4 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,937 करोड़ रुपये में बेच दी।

अमेरिका की वारबर्ग पिंकस ने अपनी शाखा हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के माध्यम से एनएसई और बीएसई पर कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयर बेचे।

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया रत्न और आभूषणों के विनिर्माण और बिक्री कारोबार में है।

शेयर बाजार पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, हाईडेल इन्वेस्टमेंट ने बीएसई पर 1.80 करोड़ शेयर बेचे। इसी तरह, हाईडेल इन्वेस्टमेंट ने भी एनएसई पर तीन चरणों में 6.87 करोड़ से अधिक शेयर बेचे।

बेचे गए लगभग 8.67 करोड़ शेयर कल्याण ज्वैलर्स इंडिया में 8.42 प्रतिशत हिस्सेदारी हैं।

इस लेनदेन के बाद कल्याण ज्वैलर्स में हाईडेल इन्वेस्टमेंट की हिस्सेदारी 17.59 प्रतिशत हिस्सेदारी (दिसंबर तिमाही तक) से घटकर 9.17 प्रतिशत हिस्सेदारी रह गई है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments