मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) वारबर्ग पिन्कस ने देश में चिकित्सा उपकरणों की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रो लाइफ साइंसेज की अल्पांश हिस्सेदारी 21 करोड़ डॉलर (लगभग 1,575 करोड़ रुपये) में खरीदने के लिए सहमति जताई है। यह मेरिल ग्रुप की मूल कंपनी है।
वैश्विक निवेशक वारबर्ग ने कहा कि इस अल्पांश हिस्सेदारी खरीद के लिए अभी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी का इंतजार है। यह सौदा वह अपनी सहयोगी कंपनी साउथ एल्म इन्वेस्टमेंट्स के माध्यम से पूरा करेगी।
बिलाखिया परिवार द्वारा स्थापित मेरिल एक तेजी से आगे बढ़ रही चिकित्सा उपकरण कंपनी है जो चिकित्सकीय रूप से प्रासंगिक और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का डिजाइन, निर्माण और वितरण करती है।
अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं, विनिर्माण क्षमता, वितरण पहुंच के साथ मेरिल की कई श्रेणियों में बाजार में अग्रणी स्थिति है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.