scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशअर्थजगतवॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दो करोड़ रुपये दिए

वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दो करोड़ रुपये दिए

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) वॉलमार्ट फाउंडेशन और फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने कुल मिलाकर असम में बाढ़ राहत कार्यों के लिए दो करोड़ रुपये (ढाई लाख डॉलर) से अधिक की राशि उपलब्ध कराई है।

दोनों की ओर से बृहस्पतिवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस राशि से लोकोपकारी संगठन ‘डॉक्टर फॉर यू’ क्षेत्र के प्रभावित लोगों की मदद करेगा।

‘डॉक्टर फॉर यू’ बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत किट और आवश्यक खाद्य सामान, दवाएं और साफ-सफाई से जुड़े उत्पादों की आपूर्ति कर रहा है।

वॉलमार्ट फाउंडेशन की उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जूली गेहरकी ने कहा, ‘‘हम फ्लिपकार्ट फाउंडेशन के साथ मिलकर असम में बाढ़ सहायता कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments