scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतवारी टेक्नोलॉजीज का चौथी तिमाही में शुद्ध घाटा कम होकर तीन करोड़ रुपये

वारी टेक्नोलॉजीज का चौथी तिमाही में शुद्ध घाटा कम होकर तीन करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) वारी टेक्नोलॉजीज का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में कम होकर 3.03 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वर्ष समान अवधि में उसे 5.50 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 4.81 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में 15.18 करोड़ रुपये थी। इस दौरान व्यय सालाना आधार पर 22.41 करोड़ रुपये से घटकर 8.89 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने किरीट चिमनलाल दोशी की कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के रूप में 14 मई 2025 से तीन वर्ष की अवधि के लिए पुनः नियुक्ति को मंजूरी दे दी। हालांकि, आगामी आम बैठक में इसके लिए कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी।

वारी टेक्नोलॉजीज, वारी ग्रुप का हिस्सा है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments