नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी वीवीआईपी ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी अल्ट्रा लक्जरी परियोजना ‘वीवीआईपी ऐड्रेसेस’ पेश की है।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि परियोजना में करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसमें 350 से अधिक प्रीमियम आवासीय इकाई शामिल हैं। यह परियोजना पांच एकड़ में फैली है।
वीवीआईपी ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रवीण त्यागी ने कहा, ‘‘ इस क्षेत्र में लक्जरी घरों की मांग लगातार बढ़ रही है, जो खरीदारों की बदलती प्राथकमकताओं को दर्शाता है। ‘वीवीआईपी ऐड्रेसेस’ इस मांग के अनुरूप है। हम इस परियोजना को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं।’’
बीएसई में सूचीबद्ध वीवीआईपी ग्रुप एनसीआर में अपनी लक्जरी एवं प्रीमियम परियोजनाओं के लिए जानी जाती है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.