scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतवोल्वो कार इंडिया ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य केंद्रों पर सौर बिजली पैनल लगाए

वोल्वो कार इंडिया ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य केंद्रों पर सौर बिजली पैनल लगाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) लग्जरी वाहन कंपनी वोल्वो कार इंडिया ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सौर बिजली पैनल स्थापित किए हैं।

वाहन विनिर्माता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर जिले के जेवर, फरीदाबाद के खेरी कलां और हरियाणा के गुरुग्राम के भोरीकलां और भंगरोला में ये पैनल लगाए गए हैं।

कंपनी ने कहा कि उसकी योजना इस साल इस पहल का विस्तार अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में करने की है।

कंपनी ने कहा कि चार स्वास्थ्य केंद्रों में अब संयुक्त रूप से 50 किलोवॉट क्षमता वाली कैप्टिव सौर ऊर्जा मौजूद है। अपनी जरूरत को पूरा करने के बाद ये केंद्र अतिरिक्त बिजली ग्रिड को दे सकते हैं।

वोल्वो कार्स इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘‘वोल्वो स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है और इन स्वास्थ्य केंद्रों को अक्षय और हरित ऊर्जा देना हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। हमने शुरुआत में तीन केंद्रों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए थे और अब इन क्षेत्रों में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसका विस्तार करने की योजना है।’’

मल्होत्रा ​​ने कहा कि यह पहल पारंपरिक ऊर्जा की लागत को भी कम करती है क्योंकि ये स्वास्थ्य केंद्र ग्रिड को अतिरिक्त सौर बिजली की आपूर्ति करते हैं।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments