नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) टाटा समूह की कंपनी वोल्टास लि. का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत घटकर 140.61 करोड़ रुपये रहा।
वोल्टास ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 335 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का राजस्व 20.22 प्रतिशत घटकर 3,912.29 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,903.91 करोड़ रुपये था।
वोल्टास ने अपने आय विवरण में कहा इस तिमाही में गर्मी देरी से आई,तापमान सामान्य से कम रहा और मानसून जल्दी आ गया, जिससे एयर कंडीशनर और अन्य कूलिंग उत्पादों की मांग में तेज गिरावट आई।
भाषा योगेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.