नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) जर्मनी की वाहन फॉक्सवैगन ने मंगलवार को अपनी मध्यम आकार की सेडान कार ‘वर्टस’ का अनावरण किया है। यह कार मई में पेश की जा सकती है।
कंपनी ने इसी के साथ वर्टस की बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह कार घरेलू बाजार ने होंडा सिटी, हुंदै वरना, मारुति सुजुकी की सियाज और स्कोडा की स्लाविया को टक्कर देगी।
इस वर्ष मई में यह कार पेश करने के साथ फॉक्सवैगन की मध्यम आकार वाली सेडान कार श्रेणी में 12 से 15 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की योजना है।
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मध्यम आकार वाली प्रीमियम सेडान श्रेणी में हम घरेलू बाजार की लगभग 12 से 15 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई नया वाहन पेश किया जाता है तो उस श्रेणी का भी विस्तार होता है। इसलिए हमें लगता है कि इस साल के अंत तक इस श्रेणी में वाहन 1.5 लाख तक पहुंच जाएंगे।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.