नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) प्रवर्तक वोडाफोन की दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) में 3,375 करोड़ रुपये डालने की योजना है।
शेयर बाजार को शुक्रवार को दी गई सूचना के मुताबिक, कर्ज के बोझ से लदी वीआईएल में वोडाफोन के अलावा साझेदार आदित्य बिड़ला ग्रुप भी 1,125 करोड़ रुपये डालने की योजना बना रहा है।
दूरसंचार कंपनी 14,500 करोड़ रुपये का वित्त जुटाने के प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी लेने की कोशिश करेगी। इसके अलावा कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाकर 75,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी असाधारण आमसभा में रखा जाएगा।
वीआईएल के निदेशक मंडल ने वित्त जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें वोडाफोन और आदित्य बिड़ला से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के अलावा 10,000 करोड़ रुपये इक्विटी या ऋण साधनों से जुटाने की बात कही गई है।
भाषा प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.