scorecardresearch
Saturday, 1 June, 2024
होमदेशअर्थजगतवोडाफोन आइडिया के एफपीओ ने पकड़ी रफ्तार, संस्थागत निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

वोडाफोन आइडिया के एफपीओ ने पकड़ी रफ्तार, संस्थागत निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के 18,000 करोड़ रुपये के एफपीओ (अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश) ने शुक्रवार को रफ्तार पकड़ी।

इस दौरान मुख्य रूप से संस्थागत निवेशकों के आगे आने से निर्गम को करीब आधा अभिदान मिल गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, एफपीओ के दूसरे दिन के अंत तक एंकर (बड़े) निवेशकों के 5,400 करोड़ रुपये सहित कुल 12,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए गए हैं।

बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पेशकश के तहत जारी 1,260 करोड़ शेयरों में से 617.46 करोड़ शेयरों को शुक्रवार तक अभिदान मिल चुका था।

योग्य संस्थागत खरीदारों ने उनके लिए आरक्षित 360 करोड़ शेयरों में से 93 प्रतिशत के लिए बोली लगाई। गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए तय 270 करोड़ शेयरों में से 75 प्रतिशत के लिए बोली लगाई।

निर्गम पर खुदरा निवेशकों की प्रतिक्रिया धीमी रही और उनके लिए तय 630 करोड़ शेयरों में से केवल 13 प्रतिशत के लिए ही बोलियां मिलीं।

निर्गम के लिए कीमत का दायरा 10-11 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2.12 प्रतिशत टूटकर 12.92 रुपये के भाव पर बंद हुआ। एफपीओ 22 अप्रैल को बंद होगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments