scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअर्थजगततीन प्रवर्तक समूह की कंपनियों को शेयर जारी कर 4,500 करोड़ रुपये जुटाएगी वोडाफोन आइडिया

तीन प्रवर्तक समूह की कंपनियों को शेयर जारी कर 4,500 करोड़ रुपये जुटाएगी वोडाफोन आइडिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने करीब 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 338.3 करोड़ शेयर तीन प्रवर्तक समूह की इकाइयों…यूरो पैसेफिक सिक्योरिटीज, प्राइम मेटल्स और ओरियाना इनवेस्टमेंट्स… को आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। इन इकाइयों को ये शेयर 13.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए जाएंगे। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दूरसंचार कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में 14,500 करोड़ रुपये का कोष जुटाने की घोषणा की थी। इस राशि में से 4,500 करोड़ रुपये प्रवर्तक डालेंगे।

वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘…निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने से जुड़ी समिति की आज हुई बैठक में प्रस्ताव पर विचार किया गया और नकदी के लिये 10-10 रुपये के भाव वाले 3,38,34,58,645 इक्विटी शेयर 13.30 रुपये प्रति शेयर (प्रति शेयर 3.30 रुपये अधिक) के हिसाब से आवंटित करने की मंजूरी दी गयी। यह आवंटन कुल 4,500 करोड़ रुपये का है।’’

इसके तहत यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज (प्रवर्तक) को 1,96,66,35,338 इक्विटी शेयर, प्राइम मेटल्स (प्रवर्तक) को 57,09,58,646 इक्विटी शेयर और ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स (प्रवर्तक समूह) को 84,58,64,661 इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे।

कंपनी के शेयरधारकों ने 26 मार्च, 2022 को आयोजित असाधारण आम बैठक में पारित एक विशेष प्रस्ताव के जरिये शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी।

वोडाफोन आइडिया के अनुसार, ‘‘…इक्विटी शेयर के आवंटन के बाद कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी बढ़कर 3,21,18,84,78,850 रुपये हो जाएगी। इसमें 10 रुपये अंकित मूल्य के 32,11,88,47,885 इक्विटी शेयर शामिल हैं।’’

कर्ज में डूबी कंपनी ने तीन मार्च को सूचित किया था कि उसके निदेशक मंडल ने 14,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। इसमें 4,500 करोड़ रुपये प्रवर्तक इकाइयों वोडाफोन और आदित्य बिड़ला समूह से जुटाना शामिल है।

बची हुई राशि 10,000 करोड़ रुपये एक या ज्यादा किस्तों में इक्विटी या कर्ज के जरिये जुटायी जाएगी।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments