scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतवोडाफोन आइडिया ने परीक्षण दौरान 5जी ‘वॉयस ओवर न्यू रेडियो’ का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया

वोडाफोन आइडिया ने परीक्षण दौरान 5जी ‘वॉयस ओवर न्यू रेडियो’ का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लि. ने अपनी प्रौद्योगकी भागीदार नोकिया के साथ 5जी परीक्षण के दौरान ‘5जी वॉयस ओवर न्यू रेडियो’ (वीओएनआर) क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है। कंपनी का 5जी परीक्षण गुजरात के गांधीनगर में जारी है।

वाडोफान आइडिया ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी ने नई क्षमता के बारे में कहा कि वीओएनआर समाधान की तैनाती से ग्राहक 5जी पर बातचीत के ‘हाई-डेफिनिशन’ अनुभव के साथ-साथ कई उन्नत ‘वॉयस एप्लिकेशन’ का उपयोग कर सकेंगे।

कंपनी गांधीनगर, गुजरात और महाराष्ट्र के पुणे में सरकार से प्राप्त 5जी स्पेक्ट्रम का परीक्षण कर रही है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments