नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया को इक्विटी में बदलने के सरकार के हालिया फैसले के बाद निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) को 36,950 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जारी और आवंटित कर दिए हैं।
दीपम विभाग को 3,690 करोड़ शेयर आवंटित किए जाने के बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) की विस्तारित चुकता पूंजी आधार में सरकार की हिस्सेदारी 48.99 प्रतिशत हो गई है।
वीआईएल ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति ने आठ अप्रैल, 2025 को अपनी बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर दीपम को जारी और आवंटित किए। इन शेयरों का कुल मूल्य 36,950 करोड़ रुपये है।
वोडाफोन आइडिया ने यह कदम केंद्र द्वारा बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी को इक्विटी हिस्सेदारी में परिवर्तित करने के निर्णय के बाद उठाया है।
दूरसंचार कंपनी ने कहा, ‘‘इक्विटी शेयरों के उपरोक्त आवंटन के बाद कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी बढ़कर 10,83,43,03,50,010 रुपये हो गई है, जिसमें 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 1,08,34,30,35,001 इक्विटी शेयर शामिल हैं।’’
सरकार की तरफ से आवंटित दूरसंचार स्पेक्ट्रम का बकाया न चुका पाने पर वोडाफोन आइडिया को पहले भी कुछ हिस्सेदारी सौंपनी पड़ी थी। नए आवंटन के बाद सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 48.99 प्रतिशत हो गई है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.