नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच विस्तार के प्रमुख विनोद कन्नन ने मंगलवार को कहा कि नये अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिये उड़ानों के बारे में निर्णय में वित्तीय व्यवहार्यता महत्वपूर्ण है।
एयरलाइन कंपनी विस्तार ने करीब तीन साल पहले अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू किया था। फिलहाल कंपनी 11 गंतव्यों के लिये उड़ानों का परिचालन करती है।
उन्होंने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये मुझे लगता है कि दो चीजें मायने रखती हैं। पहला, अनुसूचित परिचालन के शुरू होने तक एयर बबल व्यवस्था बनी रहेगी। दूसरा, आर्थिक रूप से लाभप्रद होना है।’’
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कन्नन ने कहा, ‘‘ईंधन कीमत ऊंची बनी हुई हैं। ऐसे में हमें अतिरिक्त परिचालन के लिये समीक्षा करनी होगी।’’
रूस-यूक्रेन संकट के बीच हाल के दिनों में तेल के दाम में उल्लेखनीय तेजी आयी है।
उन्होंने कहा, ‘‘…ईंधन के दाम लगभग 100 डॉलर प्रति बैरल हो गये हैं। पिछले साल के मुकाबले यह काफी तेज वृद्धि है। इसीलिए कई चुनौतियां हैं, लेकिन मांग के नजरिये से चीजें पटरी पर आ रही हैं।’’
कन्नन ने कहा कि एयरलाइन परिचालनों की समीक्षा करती रहेगी। वित्तीय रूप से चीजें व्यावहारिक होना महत्वपूर्ण है।
एयरलाइन कोविड-19 संकट से पहले पांच विदेशी गंतव्यों के लिए उड़ानें परिचालित कर रही थी।।
महामारी के दौरान कंपनी ने लंदन, ढाका, दुबई, दोहा, फ्रैंकफर्ट, शारजाह, माले और पेरिस के लिये परिचालन शुरू किया।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.