scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतविशाल फैब्रिक्स का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 92 प्रतिशत बढ़कर 9.16 करोड़ रुपये

विशाल फैब्रिक्स का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 92 प्रतिशत बढ़कर 9.16 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) डेनिम कपड़ा विनिर्माता विशाल फैब्रिक्स का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 92 प्रतिशत बढ़कर 9.16 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4.78 करोड़ रुपये था।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, चिरिपाल समूह की कंपनी की जून तिमाही में कुल आय 17 प्रतिशत बढ़कर 397.18 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में तिमाही में 340.10 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि यह प्रदर्शन राजस्व अच्छा रहने, कुशल लागत प्रबंधन और रणनीतिक व्यावसायिक उपायों के कारण संभव हुआ।

विशाल फैब्रिक्स के मुख्य वित्त अधिकारी सीएफओ धर्मेश दत्तानी ने कहा, ‘‘भारतीय कपड़ा उद्योग एक दिलचस्प दौर से गुजर रहा है, हाल ही में ब्रिटेन के साथ संपन्न एफटीए से इस क्षेत्र के लिए नए अवसर खुलेंगे।’’

दत्तानी ने कहा, ‘‘कंपनी विकास, परिचालन दक्षता और मूल्यवर्धित उत्पादों की पेशकश के लिए नए भौगोलिक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी। आने वाली तिमाहियों में हमारा ध्यान लातिन अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और बांग्लादेश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर रहेगा।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments