scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतविरुपाक्षा ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ओरवाकल में किया निवेश

विरुपाक्षा ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ओरवाकल में किया निवेश

Text Size:

अमरावती, 15 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद स्थित दो कंपनियों विरुपाक्षा ऑर्गेनिक्स लिमिटेड और सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ओरवाकल में निवेश के साथ अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार यह जानकारी दी।

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ आंध्र प्रदेश दवा विनिर्माण के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में अपनी स्थिति को तेजी से मजबूत कर रहा है। इसके तहत हैदराबाद स्थित विरुपाक्षा ऑर्गेनिक्स लिमिटेड और सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कुरनूल जिले के ओरवाकल में अपने परिचालन का विस्तार कर रही हैं।’’

विरुपाक्षा ऑर्गेनिक्स को ओरवाकल नोड के आईपी गुट्टापाडु क्लस्टर में 100 एकड़ से अधिक भूमि के आवंटन की मंजूरी मिल गई है ताकि एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (एपीआई) और जैविक रसायनों की विनिर्माण सुविधा स्थापित की जा सके।

विज्ञप्ति में कहा गया कि इसमें 1,225 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है जिससे अप्रत्यक्ष रोजगार के अलावा करीब 1,500 प्रत्यक्ष नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

इसी तरह सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड फार्मास्युटिकल एक्सिपिएंट्स की एक अग्रणी निर्माता कंपनी है। विशेष रूप से माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्यूलोज (एमसीसी) की जिसका उपयोग दवाइयों, खाद्य पदार्थों और न्यूट्रास्यूटिकल्स में किया जाता है।

विशाखापत्तनम में हाल ही में आयोजित सीआईआई पार्टनरशिप समिट में विरुपाक्षा ऑर्गेनिक्स तथा सिगाची इंडस्ट्रीज ने विस्तार योजनाओं को अंतिम रूप दिया था।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments