scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशअर्थजगतविपुल ऑर्गेनिक्स के राइट्स इश्यू को 180 प्रतिशत अभिदान

विपुल ऑर्गेनिक्स के राइट्स इश्यू को 180 प्रतिशत अभिदान

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) विशेष रसायन कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स के राइट्स इश्यू को अंतिम दिन बुधवार तक 180 प्रतिशत अभिदान मिला है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी का राइट्स इश्यू 21 मार्च को खुला था।

एक बयान के अनुसार, राइट्स इश्यू में 10 रुपये अंकित मूल्य के 44,37,291 शेयर 46 रुपये प्रति शेयर (36 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम सहित) की दर से पेश किए गए, जिनकी कुल कीमत 2041.15 लाख रुपये थी।

निर्गम के लिए पेश 2,041.15 लाख रुपये के 44,37,291 शेयरों के मुकाबले 3,674.58 लाख रुपये के 79,88,227 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इस तरह निर्गम आकार से 1.8 गुना अभिदान मिला।

विपुल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) विपुल पी शाह ने कहा, “हम अपने राइट्स इश्यू के प्रति शेयरधारकों की प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। प्रतिकूल स्थितियों के बावजूद, शेयरधारकों को कंपनी और इसकी वृद्धि की गति पर भरोसा है। जुटाई राशि का उपयोग हमारी नई परियोजना सयाखा इकाई को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा।’’

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments