नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) विशेषीकृत रसायन बनाने वाली कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स लि. ने तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी कर 35.24 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
पिगमेंट और डाई विनिर्माता कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने 201 रुपये के प्रतिभूति प्रीमियम सहित 211 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 16.7 लाख पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी किए।
गैर-प्रवर्तक श्रेणी के कुल 19 निवेशकों ने इस निजी नियोजन में भाग लिया।
विपुल ऑर्गेनिक्स के प्रबंध निदेशक विपुल पी. शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (एचएनआई) ने हमारे तरजीही निर्गम को लिया है। यह हमारी कंपनी के भविष्य में निवेशकों के भरोसे को बताता है।’’
शाह ने कहा कि कंपनी इस राशि का उपयोग क्षमता विस्तार के लिए करने की योजना बना रही है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
