scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतविपुल ऑर्गेनिक्स को महाराष्ट्र में अंबरनाथ सुविधा के विस्तार के लिए मिली मंजूरी

विपुल ऑर्गेनिक्स को महाराष्ट्र में अंबरनाथ सुविधा के विस्तार के लिए मिली मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) विशेष रसायन विनिर्माता विपुल ऑर्गेनिक्स को महाराष्ट्र में अपनी अंबरनाथ संयंत्र के विस्तार के लिए मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने बयान में कहा, अंबरनाथ सुविधा में सिंथेटिक ऑर्गेनिक पिगमेंट और डाईस्टफ के साथ-साथ पिगमेंट छिड़काव, नेफ्थोल, फास्ट साल्ट और वैट डाई के विस्तार के लिए हरित मंजूरी मिल गई है। इससे उत्पादन क्षमता मौजूदा 10 टन प्रति माह से बढ़कर 508 टन प्रति माह हो जाएगी।

विपुल ऑर्गेनिक्स के प्रबंध निदेशक विपुल पी. शाह ने कहा, ‘‘ विस्तार के साथ यह संयंत्र देश का सबसे बड़ा पिगमेंट उत्पादक बन जाएगा।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments