scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतविभोर स्टील ट्यूब्स विनिर्माण क्षमता बढ़ाकर 3.41 लाख टन करने को ओडिशा में इकाई लगाएगी

विभोर स्टील ट्यूब्स विनिर्माण क्षमता बढ़ाकर 3.41 लाख टन करने को ओडिशा में इकाई लगाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (वीएसटीएल) अपनी कुल विनिर्माण क्षमता को बढाकर 3.41 लाख टन करने के लिए ओडिशा के सुंदरगढ़ में एक नई इकाई स्थापित कर रही है।

कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हिसार की इस्पात विनिर्माता के वर्तमान में दो संयंत्र हैं। इनमें एक तेलंगाना के महबूबनगर में और दूसरा महाराष्ट्र के रायगढ़ में है। इनकी कुल स्थापित क्षमता 2.21 लाख टन है।

कंपनी के चेयरमैन विजय कौशिक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “ओडिशा में तीसरी परियोजना के चालू होने से हमारी क्षमता 1,20,000 टन बढ़कर 3,41,000 टन हो जाएगी।”

परियोजना चालू होने के समय को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही तक संयंत्र को चालू करने का है।

कौशिक ने विस्तार योजनाओं पर कहा कि कंपनी परियोजना के लिए पहले ही जमीन ले चुकी है और संयंत्र व मशीनरी के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है। इसका वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा।

हालांकि, उन्होंने नियामकीय बाध्यताओं के कारण निवेश राशि का खुलासा नहीं किया क्योंकि कंपनी बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की प्रक्रिया में है।

विभोर स्टील ट्यूब्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 13 फरवरी को खुलकर 15 फरवरी को बंद होगा।

कंपनी ने प्रस्तावित आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 141-151 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

भाषा अजय अनुराग

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments