नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) वेरांदा लर्निंग सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के पहले दिन मंगलवार को 74 प्रतिशत अभिदान मिला।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कंपनी की 1,17,88,365 शेयरों की पेशकश पर 87,53,400 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
कंपनी के निर्गम को खुदरा निवेशकों की (आरआईआई) श्रेणी में 4.15 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 85 प्रतिशत अभिदान मिला। वही पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को पांच प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी वेरांदा लर्निंग के 200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 130 से 137 रुपये प्रति शेयर है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.