नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) स्टेनलेस स्टील पाइप एवं ट्यूब विनिर्माता और निर्यातक वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 23.7 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 25 करोड़ रुपये था।
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 258.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 224.1 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 8.1 प्रतिशत बढ़कर 93 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 86 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2024-25 में कुल राजस्व 19 प्रतिशत बढ़कर 958.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2023-24 में यह 802.2 करोड़ रुपये रहा था।
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरुण कोठारी ने कहा, ‘‘ यह वर्ष क्षमता वृद्धि और नई मूल्यवर्धित उत्पाद श्रृंखलाओं की शुरुआत का एक महत्वपूर्ण चरण रहा। हम वित्त वर्ष 2025-26 में मजबूत ऑर्डर बुक के साथ प्रवेश कर रहे हैं, जिसमें भारत के अग्रणी एकीकृत बिजली संयंत्र उपकरण विनिर्माताओं में से एक से मिला बड़ा ठेका भी शामिल है।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.