scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमर्सिडीज बेंज में कार्यकारी निदेशक, परिचालन प्रमुख बने व्यंकटेश कुलकर्णी

मर्सिडीज बेंज में कार्यकारी निदेशक, परिचालन प्रमुख बने व्यंकटेश कुलकर्णी

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने व्यंकटेश कुलकर्णी को कार्यकारी निदेशक एवं परिचालन प्रमुख बनाया है। उनका कार्यकाल एक जून, 2022 से शुरू होगा।

उत्पादन और खरीद कार्यों की जिम्मेदारी कुलकर्णी की होगी। बिजलीचालित वाहनों, डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी आधारित स्मार्ट विनिर्माण की दिशा में कंपनी की यात्रा में वह सहायक होंगे।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने बयान में कहा, ‘‘ कुलकर्णी हमारी विश्वस्तरीय विनिर्माण सुविधाओं और संबंधित संसाधनों के स्थानीयकरण को मजबूत करेंगे।’’

व्यंकटेश मर्सिडीज बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया से 2008 में जुड़े थे। इससे पहले टाटा मोटर्स टेक्नोलॉजीज और मारुति सुजुकी इंडिया जैसी अग्रणी वाहन कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments