scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतवेंकट नागेश्वर चलसानी बने एसआईएफएल और एसईएफएल की सलाहकार समिति के सदस्य

वेंकट नागेश्वर चलसानी बने एसआईएफएल और एसईएफएल की सलाहकार समिति के सदस्य

Text Size:

मुंबई, 23 जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के पूर्व उप प्रबंध निदेशक वेंकट नागेश्वर चलसानी को श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (एसआईएफएल) और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (एसईएफएल) की सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया।

आरबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में एसआईएफएल और एसईएफएल के बोर्ड को बर्खास्त करने बाद दो संकटग्रस्त कंपनियों के प्रशासक रजनीश शर्मा की सहायता के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार समिति नियुक्त की थी।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, ’22 जून, 2022 से प्रभावी सलाहकार समिति से आर सुब्रमणियम कुमार के इस्तीफे के बाद वेंकट नागेश्वर चलसानी को तत्काल प्रभाव से सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त करने का निर्णय किया गया है।’

सलाहकार समिति दिवाला समाधान प्रक्रिया के दौरान ‘एसआईएफएल’ और ‘एसईएफएल’ के संचालन में प्रशासक को सलाह देगी।

समिति के अन्य दो सदस्य सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक टी टी श्रीनिवासराघवन और टाटा संस लिमिटेड के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी तथा कंपनी सचिव फारुख एन सूबेदार हैं।

भाषा

रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments