scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतमिजोरम में खराब सड़क के विरोध में वाहन मालिक संघों की हड़ताल

मिजोरम में खराब सड़क के विरोध में वाहन मालिक संघों की हड़ताल

Text Size:

आइजोल, 22 अगस्त (भाषा) मिजोरम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 306 की खराब हालत के विरोध में वाहन मालिकों और चालकों के विभिन्न संगठनों ने बृहस्पतिवार को नाकेबंदी की। इस कारण असम से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार को सुनसान रहा।

एनएच-306 राज्य की ‘लाइफलाइन’ है क्योंकि बाहर से सभी आपूर्ति इसी के माध्यम से होती है।

असम की सीमा से लगे कोलासिब में संगठनों ने दावा किया कि उन्होंने मिजोरम सरकार और अन्य से राजमार्ग की मरम्मत के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हालांकि, इस संबंध में राज्य सरकार के अधिकारियों से बात नहीं हो सकी।

मिजोरम टिपर एसोसिएशन की कोलासिब इकाई के सचिव एफ लालबियाकलियाना ने कहा कि निजी और आवश्यक वस्तुओं और तेल ले जाने वाले वाहनों सहित सभी वाहनों को कोलासिब जिले के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने की अनुमति नहीं दी गई।

हालांकि, उन्होंने कहा कि चिकित्सा आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है।

लालबियाकलियाना ने दावा किया कि कोलासिब जिले के वैरेंगटे और आइजोल जिले के सैरांग के बीच एनएच-306 इतनी जर्जर स्थिति में है कि इस पर लंबे समय तक, विशेषकर मानसून के दौरान, वाहन चलाना लगभग असंभव है।

उन्होंने दावा किया कि संगठनों और राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के साथ मिलकर अतीत में कम से कम पांच बार इस मामले पर चर्चा की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

एनएचआईडीसीएल राजमार्ग के एक लंबे हिस्से की निगरानी और प्रबंधन करता है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments