scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवाहन वित्तपोषण स्टार्टअप मूव ने भारतीय बाजार में रखा कदम

वाहन वित्तपोषण स्टार्टअप मूव ने भारतीय बाजार में रखा कदम

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) वाहन वित्तपोषण स्टार्टअप ‘मूव’ ने भारतीय बाजार में उतरने की घोषणा की है। कंपनी ने मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में अपने परिचालन की शुरुआत की है।

मूव ऐप आधारित कैब सेवाएं देने कंपनी उबर की यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में सबसे बड़ी वाहन आपूर्ति भागीदार है। कंपनी ने वैश्विक स्तर पर विस्तार की रणनीति के तहत भारत में परिचालन शुरू किया है।

नाइजीरिया से शुरुआत करने वाली वैश्विक स्टार्टअप कंपनी परिवहन क्षेत्र के उद्यमियों को राजस्व आधारित वित्त की सुविधा प्रदान करती है। यह स्टार्टअप विशेष रूप से उबर के ड्राइवरों के लिए सुलभ वाहन वित्तपोषण उपलब्ध कराती है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments