scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतवाहन कलपुर्जा उद्योग की पांच साल में सात अरब डॉलर के निवेश की योजना

वाहन कलपुर्जा उद्योग की पांच साल में सात अरब डॉलर के निवेश की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) वाहन कलपुर्जा उद्योग क्षमता विस्तार और प्रौद्योगिकी उन्नयन पर अगले पांच साल में 6.5 से सात अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है। उद्योग निकाय एक्मा की प्रमुख श्रद्धा सूरी मारवाह ने यह जानकारी दी।

भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एक्मा) की अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उद्योग अधिक मूल्यवर्द्धन, प्रौद्योगिकी को उन्नत करने और घरेलू एवं विदेशी बाजारों में खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए निवेश की प्रक्रिया जारी रखे हुए है।’’

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में वाहन कलपुर्जा उद्योग ने 3.5 से चार अरब डॉलर का निवेश किया है लेकिन अगले पांच साल में निवेश बढ़कर 6.5 से सात अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है।

मारवाह ने कहा कि आने वाले समय में भी मजबूत मांग की संभावना को देखते हुए उद्योग अपनी क्षमता के विस्तार पर ध्यान दे रहा है।

उन्होंने चालू वित्त वर्ष में वाहन कलपुर्जा क्षेत्र का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद जताते हुए कहा कि वाहन उद्योग के विभिन्न खंडों में बिक्री त्योहारों के दौरान काफी अच्छी रही है।

आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-सितंबर, 2023 की अवधि में वाहन कलपुर्जा उद्योग का राजस्व सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर 2.98 लाख करोड़ रुपये रहा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments