scorecardresearch
Tuesday, 28 January, 2025
होमदेशअर्थजगतवेदांता के 12,587 करोड़ रुपये हस्तांतरण के प्रस्ताव को शेयरधारक सलाहकार कंपनी का समर्थन मिला

वेदांता के 12,587 करोड़ रुपये हस्तांतरण के प्रस्ताव को शेयरधारक सलाहकार कंपनी का समर्थन मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) प्रमुख कारोबारी समूह वेदांता के सामान्य आरक्षित निधि से 12,587 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को अमेरिका स्थित शेयरधारक सलाहकार कंपनी ग्लास लुईस का समर्थन मिला है।

वेदांता ने इस व्यवस्था के संबंध में एक योजना की मंजूरी के लिए 11 अक्टूबर को कंपनी के शेयरधारकों की बैठक बुलाई है।

वेदांता ने एक नोटिस में शेयरधारकों को तर्क दिया कि फर्म ने इन वर्षों में मुनाफे के हस्तांतरण से महत्वपूर्ण भंडार का निर्माण किया है।

कंपनी का मानना है कि सामान्य आरक्षित निधि भविष्य में कंपनी की प्रत्याशित परिचालन और व्यावसायिक जरूरतों से अधिक है, और इसलिए इस अतिरिक्त धन का उपयोग शेयरधारकों के लिए किया जा सकता है।

इस मुद्दे पर अपनी सिफारिश में ग्लास लुईस ने कहा, ”प्रस्ताव का कंपनी के शेयरधारकों पर कोई आर्थिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए, हम मानते हैं कि शेयरधारकों को प्रस्तावित लेनदेन का समर्थन करना चाहिए।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments