नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) वेदांता की परमार्थ एवं सीएसआर इकाई अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (एएएफ) ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में विभिन्न क्षेत्रों में 437 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
बयान के अनुसार, एएएफ के वार्षिक सामाजिक प्रभाव संकलन ‘पोषण, परिवर्तन, नेतृत्व: भारत की विकास गाथा’ ने 1,200 गांवों में यह राशि खर्च की। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिला एवं बाल विकास, कौशल एवं आजीविका, पशु कल्याण तथा पर्यावरणीय स्थिरता जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
फाउंडेशन की पहुंच लगातार बढ़ती जा रही है और 14 राज्यों में 6,044 नंद घर स्थापित किए गए हैं। इनमें 2,38,161 बच्चों तथा 1,78,620 महिलाओं को सहायता दी जा रही है।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन एवं वेदांता लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा, ‘‘ हमारी प्रत्येक पहल… सशक्त, समावेशी भारत के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।’’
वेदांता लिमिटेड ने अपनी सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) पहल को बढ़ाने के लिए अगले पांच साल में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का संकल्प किया है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.