scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतवेदांता की कंपनी पुनर्गठन की योजना नहीं, मौजूदा ढांचे में ही काम करेगी

वेदांता की कंपनी पुनर्गठन की योजना नहीं, मौजूदा ढांचे में ही काम करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) खनन कंपनी वेदांता लि. ने मंगलवार को कहा कि वह कंपनी ढांचे में कोई बदलाव नहीं करेगी। कंपनी मौजूदा स्वरूप में काम करती रहेगी।

वेदांता के निदेशक मंडल ने पिछले साल नवंबर में निर्णय किया था कि कंपनी को अपने पुनर्गठन पर विचार करना चाहिए और सभी इकाइयों के मूल्य को सामने लाने और कंपनी ढांचे को सरल बनाने के लिये विभिन्न विकल्पों पर विचार करना चाहिए। इस लिहाज से कंपनी का उक्त बयान महत्वपूर्ण है।

वेदांता ने कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने विभिन्न नीतिगत मामलों पर चर्चा की और यह निर्णय किया है। कंपनी ने विभिन्न विशेषज्ञों और सलाहकारों से मिले सुझाव के आधार पर यह फैसला किया है।’’

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने यह निर्णय किया कि मौजूदा ढांचा बेहतर है और विभिन्न कंपनियों के कामकाज के अनुरूप है। इसीलिए कंपनी ढांचे में बदलाव को लेकर वह किसी इकाई को अलग करने आदि समेत कोई कदम नहीं उठाएगी और मौजूदा ढांचे में काम करना जारी रखेगी।’’

सूचना में कहा गया है कि कंपनी उन चुनिंदा अधिग्रहणों में निवेश करेगी, जो मौजूदा कारोबार के लिए अनुकूल हैं या जो इसके मुख्य कारोबार के साथ तालमेल रखते हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments