scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवेदांता ने पीएफसी से 11 साल के लिए 3,900 करोड़ रुपये का ऋण हासिल किया

वेदांता ने पीएफसी से 11 साल के लिए 3,900 करोड़ रुपये का ऋण हासिल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) खनन समूह वेदांता लिमिटेड ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) से 11 साल के लिए 3,918 करोड़ रुपये का ऋण हासिल किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इस धनराशि से वेदांता को अपनी बिजली परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी।

जानकार सूत्रों ने बताया कि समूह की योजना वित्त वर्ष 2026-27 तक भारत में अपने बिजली कारोबार की परिचालन क्षमता को 4.8 गीगावाट तक बढ़ाने की है।

यह ताजा वित्तपोषण, एनसीएलटी द्वारा संचालित दिवाला प्रक्रिया में 28 दिसंबर को वेदांता समूह द्वारा मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद हुआ है। मीनाक्षी एनर्जी के पास आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में कोयला आधारित बिजली संयंत्र है।

वेदांता ने दो बिजली संयंत्रों – आंध्र प्रदेश में एक गीगावाट क्षमता वाली मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड और छत्तीसगढ़ में 1.2 गीगावाट क्षमता वाली एथेना पावर का अधिग्रहण किया है।

उन्होंने कहा कि वित्त पोषण से मिली राशि का मुख्य रूप से इन दो प्रमुख बिजली संयंत्रों के लिए उपयोग करेगा।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments