scorecardresearch
Tuesday, 31 December, 2024
होमदेशअर्थजगतवेदांता रिसोर्सेज का कर्ज 4.7 अरब डॉलर घटा: अनिल अग्रवाल

वेदांता रिसोर्सेज का कर्ज 4.7 अरब डॉलर घटा: अनिल अग्रवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) सूचीबद्ध खनन समूह वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज का कर्ज पिछले दो वर्षों में 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर घटा है। समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय अनुशासन से समूह को ऋणमुक्त बनाने में मदद मिली।

उन्होंने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा कि वेदांता लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 20,639 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक एबिटडा दर्ज किया। ऐसा उच्च उत्पादन, परिचालन उत्कृष्टता और गतिशील वैश्विक वातावरण से लाभ उठाने के कारण हुआ।

वेदांता का एल्यूमीनियम और जस्ता उत्पादन मात्रा के लिहाज से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा, ”निकट भविष्य में, हम अपनी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में उत्पादन स्तर को दोगुना करने, केयर्न ऑयल एंड गैस में तेल उत्पादन को बढ़ाकर तीन लाख बैरल प्रतिदिन करने और अपने एल्युमीनियम स्मेल्टर की क्षमता को बढ़ाकर 30 लाख टन प्रति वर्ष करने का लक्ष्य बना रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, वेदांता नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के जरिये अपनी प्रमुख धातुओं के अधिक से अधिक उत्पादन करने और पर्यावरण के अनुकूल कंपनी बनने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments